खुशियों के समय छाया मातम करंट लगने से शादी वाले घर मेहमान आई 5 वार्षिय बालिका की मौत
शादी वाले घर के कूलर मे आरहा था करेंट किसी को नहीं था पता बच्ची खेलते खेलते पहुंची कूलर के पास ओर लगा करेंट
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
सोनकच्छ के हाथीथान निवासी महमूद के यहां शादी में मेहमान आई 5 वर्षीय बालिका आयशा पिता साजिद निवासी झोंकर की करंट लगने से मौत हो गई। बच्ची जब शादी में हंसी-खुशी खेल रही थी। अचानक वह खेल-खेल में कूलर के पास पहुंची तो करंट लग गया। इससे वहीं पर वह मूर्छित हो गई। आसपास के लोग यह देख दौड़े व उसे सोनकच्छ सिविल अस्पताल लेकर आए। जहां उसका उपचार किया ही जा रहा था कि अचानक उसने झटके लेने शुरू किए व उसकी मौत हो गई।
उधर, बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने एंबुलेंस नहीं होने के आरोप लगाए। परिजन अस्पताल प्रबंधन से करीब आधे घंटे तक एंबुलेंस की मांग करते रहे लेकिन प्रबंधन निजी-सरकारी दोनों एंबुलेंस आने का आश्वासन देते रहे। वहीं इस अस्पताल परिसर में सांसद-विधायक निधि व रोटरी क्लब की तीन एंबुलेंस खड़ी हुई थी लेकिन जवाबदारों ने एक भी एंबुलेंस नहीं दी।
सोनकच्छ सिविल अस्पताल के बीएमओ के पद पर रहे आदर्श नानेरिया को हटाकर टोंकखुर्द के डॉक्टर राजेश चौधरी को नया बीएमओ बनाया गया। लेकिन, स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर इस अस्पताल में कुछ नहीं मिल रहा है। देवास जिला स्वास्थ्य अधिकारी एमपी शर्मा भी इस अस्पताल की दुर्दशा नहीं सुधार पा रहे हैं। शर्मा को भी नगरवासियों ने कई बार कहा कि यहां एम्बुलेंस है लेकिन ड्राइवर नहीं उसके बावजूद उन्होंने यहां डॉक्टर नहीं भेजा।